बीमार और मुसाफिर के रोज़े का हुक्म
इस्लाम के गुणों में से एक महान गुण यह भी है कि उसने लोगों की आवश्यकताओं और उनकी परिस्थितियों का बहुत ध्यान रखा है और जहाँ भी उन्हें कठिनाई और कष्ट का सामना होता है, वहाँ उनके लिए आसानी का नियम और संविधान पस्तुत करता है, उन्हीं में से एक बीमार और मुसाफिर के रोज़े का मस्अला भी है। इस लेख मे बीमार और मुसाफिर के रोज़े का हुक्म तथा बीमारी और सफर के विभिन्न प्रकार उल्लेख किये गये है जिनमें उनके लिए रोज़ा तोड़ने की रूख्सत प्राप्त होती है या उन्हें इसकी छूट नहीं मिलती है।
श्रेणियाँ
- तरावीह की नमाज़ << स्वैच्छिक नमाज़ << नमाज़ << उपासनाएं << धर्मशास्त्र
- ज़कात << उपासनाएं << धर्मशास्त्र
- रोज़े से संबंधित मसायल << रोज़ा << उपासनाएं << धर्मशास्त्र