आम जनता के लिए महत्वपूर्ण पाठ
أعرض المحتوى باللغة العربية
आम जनता के लिए महत्वपूर्ण पाठ: डॉ. हैस़म सरहान द्वारा लिखित पुस्तक है, जो इमाम इब्न बाज़ -अल्लाह उन पर दया करे- द्वारा रचित “उम्मत के आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण पाठ” नामक पुस्तक की व्याख्या है। जिसमें उन्होंने न्यायशास्त्र, अक़ीदा (आस्था) और व्यवहार से संबंधित उन शरई ज्ञान को एक स्थान पर एकत्रित किया है, जिन्हें आम लोगों को अवश्य जानना चाहिए। लेखक ने इसे स्तंभ, सूचिपत्र एवं तालिका के रूप में सुंदर ढंग से तरतीब दे कर प्रस्तुत किया है, जिसमें उन्होंने समग्र उद्देश्यों तथा संक्षिप्त रूप से आवश्यक जानकारियों का उल्लेख किया है, एवं प्रत्येक खण्ड की समाप्ती के पश्चात पाठक की पात्रता जाँचने के लिए प्रश्न एवं परीक्षा तैयार किये हैं। इस पुस्तक की विशेषता यह है कि इसे उबा देने वाली लम्बाई तथा अर्थ का अनर्थ करने वाली लघुता से बचते हुए संयोजित एवं संक्षिप्त रूप में तैयार किया गया है।