इस्लाम और आधुनिक विज्ञान की खोज ,हज़रत मुहम्मद, सल्लाहो अलैहे व सल्लम“ ”अल्लाह के नबी और रसूल होने के सबूत में
أعرض المحتوى باللغة العربية
शानदार वैज्ञानिक तथ्य जिसकी खबर 1400 साल पहले से अधिक क़ुरआन और (मुहम्मद, सल्लाहो अलैहे व सल्लम, की हदीस) शरीफ ने दी है जिस समय किसी को भी इस तरह के तथ्यों का थोड़ा सा भी ज्ञान नहीं था फिर इसकी सच्चाई और विश्वसनीयता की पुष्टि करने के लिए आधुनिक वैज्ञानिक खोजें आईं और यहीं से हज़रत (मुहम्मद, सल्लाहो अलैहे व सल्लम) (सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम) के नबी और रसूल होना साबित होता है