उमरा का तरीका

أعرض المحتوى باللغة العربية anchor

translation लेखक : अब्दुल अज़ीज़ बिन अब्दुल्लाह बिन बाज़
1

उमरा का तरीका

3.08 MB PDF

शैख़ अब्दुल अज़ीज़ बिन बाज़ द्वारा लिखी गई "उमरा का तरीक़ा" नामी यह पुस्तिका स्पष्ट एवं सरल अंदाज़ में हज के दौरान किए जाने वाले कार्यों को बयान करती है। यह पुस्तिका एक तरह से एक व्यवहारिक मार्गदर्शिका है, जो हज के कार्यों को आसानी से संपन्न करने में एक मुसलमान का सहोयग करती है। इसमें प्रत्येक चरण पढ़ी जाने वाली अल्लाह के नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम से वर्णित अज़कार एवं दुआओं को भी बयान किया गया है।

श्रेणियाँ