स्थायी समिति के फतावा से अक़ीक़ा के बारे में बीस फत्वे

أعرض المحتوى باللغة العربية anchor

translation लेखक : एहसान अल-उतैबी
1

स्थायी समिति के फतावा से अक़ीक़ा के बारे में बीस फत्वे

4.8 MB DOC
2

स्थायी समिति के फतावा से अक़ीक़ा के बारे में बीस फत्वे

694.6 KB PDF

नवजात शिशु का आगमन मनुष्य के लिए एक अपार खुशी का अवसर होता है। इस अवसर को लोग अपनी-अपनी परंपराओं और रीतियों के अनुरूप विभिन्न प्रकार से मनाते और हर्ष व उल्लास का प्रदर्शन करते हैं। इस्लाम धर्म में नवजात शिशु के विशेष प्रावधान हैं, जिनमें से एक यह है कि जिस व्यक्ति को अल्लाह ने इस नेमत से सम्मानित किया है, वह अल्लाह के प्रति आभार प्रकट करते हुए उसकी निकटता के तौर पर अक़ीक़ा करे। अक़ीक़ा के क्या प्रावधान हैं ? उसके कौन-कौनसे मुद्दे हैं ? तथा इसी विषय से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बातें इस पुस्तिका में प्रस्तुत की गई हैं।