हदीस एक पहचान
أعرض المحتوى باللغة العربية
हदीस एक पहचानः इस्लामी धर्म-शास्त्र का दूसरा स्रोत हदीस है, जिस से अभिप्राय ईश्दूत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम का कथन, कर्म और तक़रीर (अर्थात स्वीकृति) है। इस पुस्तिका में हदीस की परिभाषा, स्वीकार और रद्द करने की दृष्ट से हदीस के भेद, और उन में से हरेक भेद की परिभाषा, तथा सहीह और ज़ईफ (अस्वीकृति) हदीस की परिभाषा और उन की क़िस्मों, ज़ईफ हदीस को बयान करने का प्रावधान और उस पर अमल करने का हुक्म, इसी तरह ज़ईफ हदीसों पर आधारित वर्तमान समय की कुछ बिद्अतों, बिद्अती का बुरा अंजाम, ज़ईफ़ अहादीस से बचाव और उस की पहचान के तरीक़े का उल्लेख किया गया है।